-यह पानी में अत्यधिक घुलनशील पाउडर युक्त सल्फर हैं। तथा इसका स्प्रे विभिन्न फसलों में किया जाता है। मेन्था में इसका स्प्रे कटाई से लगभग दस दिन पहले किया जाना चाहिए क्योंकि यह मुलायम पत्तीयों को मजबूत बनाने का काम करता है और तेल की मात्रा बढ़ने काम करता है। तथा मेन्था में इसका स्प्रे 100 ग्राम प्रति बीघा करना चाहिए। फसलें- अंगूर,सेब, आम, जीरा, लोबिया,सेम। आदि फसलों में प्रयोग किया जाता है। प्रयोग मात्रा- 4-6 ग्राम प्रति लीटर पानी में स्प्रे करें। Composition-sulphur 80.00% , sodium salt of phenol,sulphonic acid
|
Isavit sulphur |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें